Question :

लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

Answer : A

Description :


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से जल गैस प्राप्त होता है। यह हाइड्रोजन तथा कार्बन मोनोऑक्साइड का मिश्रण होता है।

C + H2O → CO + H2

                   Water gas


Related Questions - 1


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


अम्ल वर्षो मुख्यतया किस गैस के कारण होती है?


A) N2
B) CO2
C) SO2
D) CO

View Answer

Related Questions - 3


पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -


A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 5


जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है ?


A) कुछ अधिक
B) बराबर
C) कम
D) लगभग बराबर

View Answer