27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी
Answer : D
Description :
27°C और 760 mm दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेo मीo है -3°C और 760 mm दाब पर इस गैस का आयतन 180 घन सेo मीo होगा।
We know that V1 = 200 घन सेo मीo
T1 = 27°C
V2 = ?
T2 = -3°C
V1⁄T1 = V2⁄T2 = V2 = V1T2⁄T1
= 200 × 3⁄27 - 9 = 200 × 1⁄9
= 180 घन सेo मीo
Related Questions - 1
जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Related Questions - 2
अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -
A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 3
तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-
A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन
Related Questions - 4
मानव तंत्र रोगों से लड़ने वाले पदार्थ हैं -
A) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल
B) कार्बोहाइड्रेट
C) एन्जाइम
D) प्रतिरक्षी (antibody)
Related Questions - 5
गैस एजेन्सियों के द्वारा दिए जाने वाले सिलेन्डरों में रसोई गैस का रुप क्या है ?
A) तरल
B) गैसीय
C) ठोस
D) विलयन