Question :

27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

Answer : D

Description :


27°C और 760 mm दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेo मीo है -3°C और 760 mm दाब पर इस गैस का आयतन 180 घन सेo मीo होगा।

 

We know that V1 = 200 घन सेo मीo

T1 = 27°C

V2 = ?

T2 = -3°C

V1T1 = V2T2 = V2 = V1T2T1

= 200 × 327 - 9 = 200 × 19

= 180 घन सेo मीo


Related Questions - 1


परमाणु में नाभिक होते हैं-


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer

Related Questions - 2


मिश्रणों से यौगिकों को उनके विशिष्ट रुप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-


A) वियोजन
B) फिल्टरन
C) विश्लेषण
D) शोधन

View Answer

Related Questions - 3


पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है -


A) कम्पोस्ट
B) अमोनियम सल्फेट
C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम
D) यूरिया

View Answer

Related Questions - 4


कैथोड किरणें हैं-


A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
B) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा
C) अनावेशित कणों की धारा
D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

View Answer

Related Questions - 5


दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?


A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो

View Answer