Question :
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी
Answer : D
27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी
Answer : D
Description :
27°C और 760 mm दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेo मीo है -3°C और 760 mm दाब पर इस गैस का आयतन 180 घन सेo मीo होगा।
We know that V1 = 200 घन सेo मीo
T1 = 27°C
V2 = ?
T2 = -3°C
V1⁄T1 = V2⁄T2 = V2 = V1T2⁄T1
= 200 × 3⁄27 - 9 = 200 × 1⁄9
= 180 घन सेo मीo
Related Questions - 1
किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -
A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चूने के पानी को सफेद बनाती है-
A) अमोनिया
B) CO
C) CO2
D) क्लोरिन
Related Questions - 3
पीने वाला सोडा होता है -
A) उदासीन (neutral)
B) ऑक्सीकारक
C) प्रकृति से अम्लीय
D) प्रकृति से क्षारकीय
Related Questions - 4
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे