Question :
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी
Answer : D
27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-
A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी
Answer : D
Description :
27°C और 760 mm दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेo मीo है -3°C और 760 mm दाब पर इस गैस का आयतन 180 घन सेo मीo होगा।
We know that V1 = 200 घन सेo मीo
T1 = 27°C
V2 = ?
T2 = -3°C
V1⁄T1 = V2⁄T2 = V2 = V1T2⁄T1
= 200 × 3⁄27 - 9 = 200 × 1⁄9
= 180 घन सेo मीo
Related Questions - 1
विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) हैदराबाद
B) बंगलौर
C) ट्राम्बे
D) तिरुवनंतपुरम्
Related Questions - 2
फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -
A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।
Related Questions - 3
विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल
A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है
Related Questions - 4
लोहे की वस्तुओं में जंग क्या बनने से लग जाती है ?
A) फेरस क्लोराइड
B) फेरस और फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का मिश्रण
C) फेरिक सल्फेट
D) फेरिक क्लोराइड
Related Questions - 5
कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -
A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन