Question :

भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-


A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी

Answer : C

Description :


Vita D की कमी से रिकेट्स होता है।

 

Vita C की कमी से स्कर्वी होता है।

 

Vita A की कमी से रतौंधी होता है।

 

Vita B1 की कमी से बेरी-बेरी होता है।


Related Questions - 1


रोगग्रस्त वृक्कों (kidneys) के रोगियों के दिए जाने वाले अपोहन (dialysis) की प्रक्रम में प्रयुक्त परिघटना (phenomenon) -


A) विसरण (diffusion) है
B) अवशोषण है
C) परासरण (osmosis) है
D) वैद्युतकण संचलन (electrophoresis) है

View Answer

Related Questions - 2


गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

View Answer

Related Questions - 3


मानव के द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग में लाई जाने वाली धातु थी -


A) एल्युमिनियम
B) तांबा
C) चांदी
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 4


अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-


A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा अक्रिय गैस नहीं हैं?


A) ब्रोमीन
B) नियॉन
C) ऑर्गन
D) क्रिप्टन

View Answer