Question :

भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-


A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी

Answer : C

Description :


Vita D की कमी से रिकेट्स होता है।

 

Vita C की कमी से स्कर्वी होता है।

 

Vita A की कमी से रतौंधी होता है।

 

Vita B1 की कमी से बेरी-बेरी होता है।


Related Questions - 1


नील निम्नलिखित रंजक है-


A) वैट (Vat)
B) क्षारकीय
C) अम्लीय
D) अंतर्जनित (ingrain)

View Answer

Related Questions - 2


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

View Answer

Related Questions - 3


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer

Related Questions - 4


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 5


अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -


A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया

View Answer