Question :

भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-


A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी

Answer : C

Description :


Vita D की कमी से रिकेट्स होता है।

 

Vita C की कमी से स्कर्वी होता है।

 

Vita A की कमी से रतौंधी होता है।

 

Vita B1 की कमी से बेरी-बेरी होता है।


Related Questions - 1


हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक क्या है?


A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 2


सबसे पुराना पीडकनाशी है-


A) पर्मेथ्रिन
B) डी.डी.टी.
C) नीकोटीन
D) जिएटिन

View Answer

Related Questions - 3


तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किया था-


A) Lother Meyer
B) New Land
C) Mandeleef
D) Dobereiner

View Answer

Related Questions - 4


रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है -


A) संधिशोध (arthritis)
B) पीड़ा निवारण
C) उच्च रक्तदाब घटना
D) अधिक धड़कन (high palpitation) कम करना

View Answer

Related Questions - 5


पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) उत्प्रेरकी भंजन
C) प्रभाजी आसवन
D) बहुलकीकरण

View Answer