Question :

भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-


A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी

Answer : C

Description :


Vita D की कमी से रिकेट्स होता है।

 

Vita C की कमी से स्कर्वी होता है।

 

Vita A की कमी से रतौंधी होता है।

 

Vita B1 की कमी से बेरी-बेरी होता है।


Related Questions - 1


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 2


कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -


A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


महासागरों से शुद्ध किस विधि से प्राप्त किया जा सकता है ?


A) फिल्टरन
B) आसवन
C) वाष्पीकरण
D) प्रभाजी आसवन

View Answer

Related Questions - 4


अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -


A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


मधुमेह से ग्रस्त रोगियों के मूत्र के नमूने में होता है-


A) सूक्रोज
B) ग्लूकोज
C) लेक्टाज
D) माल्टोज

View Answer