Question :
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Answer : D
प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Answer : D
Description :
भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर प्रोड्यूसर गैस प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-
1. हैजा
2. टाइफाइड
3. पीलिया
4. फ्लुओरोसिस
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3
Related Questions - 2
N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-
A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है-
A) एथेन
B) मीथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन
Related Questions - 4
लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-
I. एसीटोन
II. मेथैनॉल
III. एथानॉल
इन तीनों में से मुख्य हैं-
A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III
Related Questions - 5
बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-
A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा