Question :
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Answer : D
प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-
A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
Answer : D
Description :
भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर प्रोड्यूसर गैस प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -
A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 2
गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु
Related Questions - 3
Related Questions - 4
हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -
A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म
Related Questions - 5
लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-
I. एसीटोन
II. मेथैनॉल
III. एथानॉल
इन तीनों में से मुख्य हैं-
A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III