Question :

गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

Answer : D

Description :


गैस बेल्डिंग में सामान्यतः प्रयुक्त लौ उदासीन ऑक्सीकारक एवं कार्बुरक होता है।


Related Questions - 1


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

View Answer

Related Questions - 3


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-


A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण

View Answer

Related Questions - 5


लार की प्रकृति –


A) उदासीन है
B) अम्लीय है
C) क्षारकीय है
D) उभयधर्मी (amphoteric) है

View Answer