Question :

‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?


A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन

Answer : C

Description :


रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का आविष्कार चार्ल्स गुडईयर ने 1839 मे किया था।


Related Questions - 1


एक तत्व XCI3 X2O5 और Ca3X2सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन xCI5 नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन-सा तत्व x हो सकता है?


A) B
B) AI
C) N
D) P

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-

 

I. पनीर

 

II. शर्करा

 

III.  सिरका

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?


A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जहरीला पदार्थ तम्बाकू का मुख्य घटक है-


A) मॉर्फीन
B) एस्पिरिन
C) निकोटीन
D) रिसर्पीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 5


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer