वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-
I. आनुवंशिक इंजीनियरी
II. क्राउन ईथर का संश्लेषण
III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन
उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-
A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III
Answer : B
Description :
वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम आनुवांशिक इंजीनियरिंग एवं ब्राउन ईथर संश्लेषण है।
विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीन या आनुवांशिकी को कृत्रिम उपायों से परिवर्तित करने का प्रयास किया जाता है आनुवांशिक इंजीनियरिंग कहलाता है।
Related Questions - 1
भोजन में विटमिन डी की कमी से होने वाला रोग है-
A) स्कर्वी
B) बेरी-बेरी
C) रिकेट्स
D) रतौंधी
Related Questions - 2
रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-
A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग
Related Questions - 3
पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-
A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन
Related Questions - 4
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Related Questions - 5
एथिलीन तथा स्टाइरीन की व्यापारिक उपयोगिता उनकी निम्नलिखित क्षमता के कारण है -
A) जल अपघटन
B) ऑक्सीकरण
C) बहुलकीकरण
D) अपचयन