वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-
I. आनुवंशिक इंजीनियरी
II. क्राउन ईथर का संश्लेषण
III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन
उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-
A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III
Answer : B
Description :
वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम आनुवांशिक इंजीनियरिंग एवं ब्राउन ईथर संश्लेषण है।
विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीन या आनुवांशिकी को कृत्रिम उपायों से परिवर्तित करने का प्रयास किया जाता है आनुवांशिक इंजीनियरिंग कहलाता है।
Related Questions - 1
ऐसीटिक अम्ल के जलीय विलयन का pH2 है। उसमें निम्नलिखित के मिलाने से उसका pH मान बढ़ जाएगा -
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) साधारण लवण
C) जलीय अमोनिया
D) इक्षु शर्कारा
Related Questions - 2
जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-
A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -
A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना
Related Questions - 4
विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) हैदराबाद
B) बंगलौर
C) ट्राम्बे
D) तिरुवनंतपुरम्
Related Questions - 5
आवर्त सारणी में निम्न में से किसकी शून्य इलेक्ट्रॉन बंधुता (एफिनिटी) है?
A) रेडियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) रेडॉन