Question :

वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

Answer : B

Description :


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम आनुवांशिक इंजीनियरिंग एवं ब्राउन ईथर संश्लेषण है।

 

विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीन या आनुवांशिकी को कृत्रिम उपायों से परिवर्तित करने का प्रयास किया जाता है आनुवांशिक इंजीनियरिंग कहलाता है।


Related Questions - 1


हमें _______ के प्रति ग्राम अन्तर्ग्रहण (intake) से सर्वाधिक शक्ति मिलती है -


A) कार्बोहाइड्रेटों से
B) प्रोटीनों से
C) विटामिनों से
D) हॉर्मोनों से

View Answer

Related Questions - 2


लोहा का एक ग्राम परमाणु का अर्थ है-


A) 1.0 ग्राम लोहा
B) 55.8 ग्राम लोहा
C) 55.8 परमाणु द्रव्यमान इकाई (amu)
D) 111.6 ग्राम लोहा

View Answer

Related Questions - 3


कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली ‘पेक्टिन’ यौगिकों के निम्नलिखित वर्ग में आती है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) हॉर्मोन्स

View Answer

Related Questions - 4


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 5


मानव के द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग में लाई जाने वाली धातु थी -


A) एल्युमिनियम
B) तांबा
C) चांदी
D) लोहा

View Answer