वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-
I. आनुवंशिक इंजीनियरी
II. क्राउन ईथर का संश्लेषण
III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन
उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-
A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III
Answer : B
Description :
वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम आनुवांशिक इंजीनियरिंग एवं ब्राउन ईथर संश्लेषण है।
विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत जीन या आनुवांशिकी को कृत्रिम उपायों से परिवर्तित करने का प्रयास किया जाता है आनुवांशिक इंजीनियरिंग कहलाता है।
Related Questions - 1
रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -
A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र
Related Questions - 2
कैंसर के लिए प्रसिद्ध चमत्कारी दवा, ‘टेक्सॉल’ निम्नलिखित पेड़ से निकाली जाती है-
A) नीम
B) यू (yew)
C) ओक (बांज)
D) पीपल
Related Questions - 3
एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है-
A) कि.ग्रा.में
B) ग्राम में
C) ए.एम.यू.में
D) केरेट में
Related Questions - 4
वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं-
A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
B) केवल नाइट्रोजन
C) केवल ऑक्सीजन
D) केवल कार्बन मोनोक्साइड
Related Questions - 5
90 किग्राᵒ पानी से प्राप्त की जा सकने वाली ऑक्सीजन की मात्रा है-
A) 30 किग्राᵒ
B) 90 किग्राᵒ
C) 45 किग्राᵒ
D) 80 किग्राᵒ