Question :

मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है-


A) मृदुविरेचक (mild laxative)
B) प्रतिरोधी
C) प्रतिजैविक
D) पीड़ाहारी

Answer : A

Description :


गैग्नीशिया का मुख्य उपयोग मृदुविरेचक (Mild laxative) कहलाता है।

 

Milk of Magnesia Mg (OH) का उपयोग Acidity दूर करने में होता है।


Related Questions - 1


कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

View Answer

Related Questions - 2


अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 3


बिजली के बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है ?


A) वायु
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 5


वह जल जो साबुन के साथ रगड़ने पर शीघ्रता से एवं अधिक झाग देता है, कहलाता है-


A) कठोर जल
B) मृदु जल
C) भारी जल
D) समुद्री जल

View Answer