Question :

ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

Answer : A

Description :


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।

 

वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।

Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?


A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3

View Answer

Related Questions - 2


सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है-


A) SO
B) SO3
C) SO2
D) H2S

View Answer

Related Questions - 3


Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-


A) 5
B) 13
C) 12
D) 2

View Answer

Related Questions - 4


सामान्य गैस समीकरण है-


A) PV = mRT
B) PV = ηRT
C) PV = (pow)n = C
D) PV = RT

View Answer

Related Questions - 5


अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -


A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में

View Answer