Question :

ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

Answer : A

Description :


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।

 

वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।

Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।


Related Questions - 1


हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है -


A) एथिलीन
B) इथेन
C) कार्बन मोनोऑक्साइड
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

View Answer

Related Questions - 4


वह गैस जो नोबल गैसे कहलाती है?


A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


एल्युमिनियम परक्लोरेट निम्नलिखित में काम आता है-


A) संकर नोदक (hybrid propellant)
B) ठोस नोदक
C) द्रव नोदक
D) द्विद्रव (biliquid) नोदक

View Answer