Question :

ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

Answer : A

Description :


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।

 

वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।

Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।


Related Questions - 1


ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो


A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

View Answer

Related Questions - 2


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से एक परमाणविक गैस है-


A) हाइड्रोजन
B) नाइट्रोजन
C) क्लोरीन
D) हीलियम

View Answer

Related Questions - 4


एफ.बी.ए. रंजक निम्नलिखित को रंगने के काम में आता है-


A) नायलॉन
B) कपास
C) टेरिलीन
D) ऊन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer