Question :
A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक
Answer : A
ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-
A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक
Answer : A
Description :
ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।
वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।
Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।
Related Questions - 1
चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?
A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड
Related Questions - 2
पदार्थो की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है-
A) जीव रसायन
B) अकार्बनिक रसायन
C) ऑर्गेनोमेटेलिक रसायन
D) विश्लेषिक रसायन
Related Questions - 3
गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?
A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि
Related Questions - 4
शरीर में अरक्तता (anaemia) निम्नलिखित की कमी के कारण होता है -
A) आयोडीन
B) कैल्सियम
C) पोटैशियम
D) लोहा
Related Questions - 5
लार मंड (स्टार्च) को जल अपघटित कर निम्नलिखित बनाता है -
A) ग्लूकोज
B) सूक्रोज
C) फ्रक्टोज
D) ऐसीटिक अम्ल