Question :

ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

Answer : A

Description :


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।

 

वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।

Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।


Related Questions - 1


वायु के नमुने में क्या है?


A) केवल ऑक्सीजन गैस
B) केवल ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
C) केवल कार्बन डाइऑक्साइड गैस
D) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प और कुछ अक्रिय गैसें

View Answer

Related Questions - 2


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है

 

1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट

 

2. कार्बन मोनोऑक्साइड

 

3. ओजोन

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


किस निम्नलिखित के जलीय विलयन का pH मान हो सकता है -


A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
B) एमोनियम सल्फेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) हाइड्रोजन क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-


A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है

View Answer