ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-
A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक
Answer : A
Description :
ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ ताप-सुनम्य (Thermo Plastic) कहलाता है।
वैसे प्लास्टिक जिसे कई बार गर्म एवं ठंडा करके मनोवांछित आकार में ढाला जा सकता है उष्मीय प्लास्टिक (Thermo Plastic) कहलाता है।
Ex. पॉलिथिन, टेफ्लॉन, PVC इत्यादि।
Related Questions - 1
वायुमंडलीय हवा का सबसे बड़ा घटक है-
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईआक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है-
A) मीथेन, इथेन, हेक्सेन
B) इथेन, हेक्सेन, ब्युटेन
C) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन
D) मिथेन, ब्युटेन, हेक्सेन
Related Questions - 3
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1
Related Questions - 4
औद्योगिक रुप से विद्युत अपघटन द्वारा बनाए जाने वाले पदार्थो का समूह है -
A) एथनॉल, क्लोरीन, कॉस्टिक सोडा
B) कॉस्टिक सोडा, क्लोरीन, एल्यूमीनियम
C) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, एल्युमिनियम
D) शर्कारा, सामान्य लवण, लोहा
Related Questions - 5
प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-
A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन