Question :

ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो


A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

Answer : A

Description :


Antipyretic (ज्वरान्तक) वह दवा है जो शरीर के ताप को कम करती है।

 

Antipyretic का प्रयोग शरीर दर्द एवं बुखार उतारने में किया जाता है। Ex. ऐस्परीन, क्रोसीन इत्यादि


Related Questions - 1


निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा कीटनाशक की तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है ?


A) डी.डी.टी.
B) मैलाथियोन
C) गैमेक्सीन
D) ब्लीचिंग पाउडर

View Answer

Related Questions - 2


बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है -


A) नाइट्रेट
B) पोटैश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्सियम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित खाद्य पदार्थो के बारे में विचार कीजिए-

 

I. पनीर

 

II. शर्करा

 

III.  सिरका

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से खाद्य पदार्थ किण्वन प्रौद्योगिकी द्वारा प्राप्त होते हैं?


A) I और III
B) I और II
C) II और III
D) I, II और III

View Answer

Related Questions - 4


ऐसा प्राकृतिक पदार्थ, जो केवल एक ही तत्व से बना हूआ है और जिससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है, निम्नलिखित है -


A) पेट्रोलियम
B) कोयला
C) जल (बांधों में)
D) वायु (पवन चक्की में)

View Answer

Related Questions - 5


घरेलू ईधन के रुप में काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) मेथैन
D) फ्लोरीन

View Answer