Question :

अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-

 

I. HCI

 

II. H3O+ का अधिकता

 

III. CuSO4


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III

Answer : C

Description :


अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण HCI तथा H3O+ की अधिकता है।


Related Questions - 1


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer

Related Questions - 2


स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-


A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम

View Answer

Related Questions - 3


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 4


प्रकृति में नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है -


A) जल
B) पेट्रोल
C) विनाइल क्लोराइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


परमाणु में नाभिक होते हैं-


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer