Question :

अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-

 

I. HCI

 

II. H3O+ का अधिकता

 

III. CuSO4


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III

Answer : C

Description :


अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण HCI तथा H3O+ की अधिकता है।


Related Questions - 1


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन मोनोक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 के कराने पर बनती है-


A) एथेन
B) मेथेन
C) प्रोपेन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 3


भारी जल है-


A) समुद्र का जल (H2O + लवण)
B) H2 O2
C) D2O
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है


A) पोटैशियम क्लोराइड
B) साधारण लवण
C) रेत
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है-


A) स्थायी
B) अस्थायी
C) धात्विक
D) अधात्विक

View Answer