Question :
A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल
Answer : C
साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-
A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल
Answer : C
Description :
पैराफॉर्मेल्डीहाइड का उपयोग साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है।
बेन्जोइक अम्ल (Benzoic Acid) यह एक ऐरोमेटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल है इसका प्रयोग खाद्य पदार्थो के संरक्षण में किया जाता है।
एसीटोन का उपयोग कृत्रिम रेशम तथा संश्लेषित रबर बनाने में क्लोरोफॉर्म एवं आयडोफॉर्म आदि दवाओं के निर्माण में होता है।
Related Questions - 1
आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -
A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर
Related Questions - 2
एथिलीन तथा स्टाइरीन की व्यापारिक उपयोगिता उनकी निम्नलिखित क्षमता के कारण है -
A) जल अपघटन
B) ऑक्सीकरण
C) बहुलकीकरण
D) अपचयन
Related Questions - 3
किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?
A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला
Related Questions - 4
एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते हैं -
A) कार्बोहाइड्रेट
B) ऐमीनो अम्ल
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) वसा अम्ल
Related Questions - 5
उच्च तापमान तथा दाब पर गर्म करने से मोमीय ठोस में बदल जाने वाली गैस है -
A) क्लोरीन
B) हाइड्रोजन
C) ऐसीटिलीन
D) एथिलीन