Question :

साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-


A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल

Answer : C

Description :


पैराफॉर्मेल्डीहाइड का उपयोग साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है।

 

बेन्जोइक अम्ल (Benzoic Acid) यह एक ऐरोमेटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल है इसका प्रयोग खाद्य पदार्थो के संरक्षण में किया जाता है।

 

एसीटोन का उपयोग कृत्रिम रेशम तथा संश्लेषित रबर बनाने में क्लोरोफॉर्म एवं आयडोफॉर्म आदि दवाओं के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।

 

सूची1                                      सूची2

I. क्लोरोमाइसिटिन                       1.विटामिन

II. सेरपासिल                              2.प्रतिजैविक

III. डिस्पार्लर                              3.प्रशान्तक

IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल                       4.कृषि रसायन

 

    I  II  III  IV


A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1

View Answer

Related Questions - 3


बिटुमेनी कोयला से कोक का उत्पादन निम्न प्रक्रम से होता है-


A) भंजन
B) संश्लेषण
C) प्रतिस्थापन
D) भंजन आसवन

View Answer

Related Questions - 4


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer

Related Questions - 5


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer