Question :

साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-


A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल

Answer : C

Description :


पैराफॉर्मेल्डीहाइड का उपयोग साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है।

 

बेन्जोइक अम्ल (Benzoic Acid) यह एक ऐरोमेटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल है इसका प्रयोग खाद्य पदार्थो के संरक्षण में किया जाता है।

 

एसीटोन का उपयोग कृत्रिम रेशम तथा संश्लेषित रबर बनाने में क्लोरोफॉर्म एवं आयडोफॉर्म आदि दवाओं के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


पैरासिटामोल -


A) एक पीड़ाहर है
B) एक प्रतिजैविक है
C) एक सल्फा ड्रग (drug) है
D) पेट का अल्सर बनाता है

View Answer

Related Questions - 2


कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -


A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन

View Answer

Related Questions - 3


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 4


शरीर में डी.एन. ए. प्रकार्य है -


A) ऊर्जा मोजन (release) में सहायता करना
B) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
C) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
D) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) का जीवात्-जनन (biogenesis)

View Answer

Related Questions - 5


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

View Answer