Question :

साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है-


A) ऐसीटोन
B) सल्फर
C) पैराफॉर्मेल्डीहाइड
D) बैंजोइक अम्ल

Answer : C

Description :


पैराफॉर्मेल्डीहाइड का उपयोग साधारण विसंक्रामक के रुप में और गर्भ निरोधक के घटक के रुप में काम आने वाला रसायन है।

 

बेन्जोइक अम्ल (Benzoic Acid) यह एक ऐरोमेटिक कार्बोक्सिलिक अम्ल है इसका प्रयोग खाद्य पदार्थो के संरक्षण में किया जाता है।

 

एसीटोन का उपयोग कृत्रिम रेशम तथा संश्लेषित रबर बनाने में क्लोरोफॉर्म एवं आयडोफॉर्म आदि दवाओं के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


उर्वरक में निम्नलिखित तत्व उपलब्ध नहीं है -


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फॉस्फोरस

View Answer

Related Questions - 2


‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-


A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

View Answer

Related Questions - 4


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


गांधीजी के द्वारा स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के दौरान विरोध के प्रतीक के रुप में किस रसायन का प्रयोग किया गया?


A) सोडियम क्लोराइड
B) ग्लूकोज
C) उर्वरक
D) औषधि

View Answer