Question :

स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग निम्नलिखित औद्योगिक उत्पादन में होता है-


A) औषधि
B) रंजक
C) प्लास्टिक
D) कीटनाशक

Answer : C

Description :


स्टाइरीन नामक रसायन का उपयोग प्लास्टिक नामक औद्योगिक उत्पादन में होता है।


Related Questions - 1


इथनॉल के अत्यधिक सेवन से जिस अंग को हानि पहुंचती है उसका नाम है -


A) वृक्क
B) फेफड़े
C) ह्रदय
D) यकृत

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-


A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन

View Answer

Related Questions - 3


किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?


A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 5


जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रुपों का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं-


A) क्वथनांक
B) गलनांक
C) त्रिक बिन्दू (triple point)
D) हिमांक

View Answer