Question :

नाइट्रोजन यौगिकीकरण (fixation) के लिए उत्तरदायी जीवाणु निम्नलिखित की जड़ो में पाया जाता है -


A) घास
B) सिट्रस (नींबू वर्गीय) पौधे
C) फलीदार पौधे
D) नीम के पेड़

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है -


A) इलाहाबाद में
B) दिल्ली में
C) लखनऊ में
D) बैंग्लोर में

View Answer

Related Questions - 2


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

View Answer

Related Questions - 3


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 4


‘एक्वा रेजिया’ किसका मिश्रण है?


A) HCI और H2SO4
B) H2SO4 और HNO3
C) HCI, HNO3 और H2SO4
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer