Question :

कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-


A) रेयॉन
B) डेक्रॉन
C) रेशा कांच
D) नायलॉन

Answer : A

Description :


कृत्रिम रेशम का नाम डेकॉन है।

 

रेयॉन मानव निर्मित रेशा है इसका निर्माण सेलुलोज से होता है सेलुलोज से सोडियम हाइड्राइड एवं कार्बन डाई सल्फाइड को मिलाकर रेयान बनाया जाता है इसका उपयोग वस्त्र बनाने में होता है।

 

नायलॉन पहला मानव निर्मित रेशा है इसका निर्माण एडिपिक अम्ल एवं हेक्सा मिथिलिन डाईएमीन से होता है, इसका उपयोग वस्त्र बनाने में, टायर बनाने में, रस्सी बनाने में, पैरासूट बनाने में होता है।


Related Questions - 1


जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है -


A) क्षारीय
B) उदासीन
C) अम्लीय
D) विरंजक

View Answer

Related Questions - 2


आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है-


A) जस्ता
B) लोहा
C) चांदी
D) तांबा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

View Answer

Related Questions - 4


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

View Answer

Related Questions - 5


‘कोल गैस’ किसे कहते हैं?


A) H2 + CH4 + CO
B) H2 + CH4 + CO2
C) H2N2+CH4+ CO2
D) H2N2+CH4+ CH2CHO

View Answer