Question :
A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव
Answer : A
‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-
A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव
Answer : A
Description :
किसी द्रव में परिक्षिप्त गैस
वैसा कोलाइड जिसमें विलायक ठोस तथा विलेय द्रव होता है जेल कहलाता है।
वैसा कोलाइड जिसमें ठोस कण द्रव में परिक्षेपित होते हैं। सोल कहलाता है।
किसी गैस में ठोस या द्रव के कणों का परिक्षेपण एरोसोल कहलाता है। Ex. Smoke, Fog
Related Questions - 1
विद्युत बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?
A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) अक्रिय गैस
Related Questions - 2
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Related Questions - 3
लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-
A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 4
‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-
A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)
Related Questions - 5
रिसर्पिन नामक दवा निम्नलिखित के उपचार में काम आती है -
A) संधिशोध (arthritis)
B) पीड़ा निवारण
C) उच्च रक्तदाब घटना
D) अधिक धड़कन (high palpitation) कम करना