‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-
A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव
Answer : A
Description :
किसी द्रव में परिक्षिप्त गैस
वैसा कोलाइड जिसमें विलायक ठोस तथा विलेय द्रव होता है जेल कहलाता है।
वैसा कोलाइड जिसमें ठोस कण द्रव में परिक्षेपित होते हैं। सोल कहलाता है।
किसी गैस में ठोस या द्रव के कणों का परिक्षेपण एरोसोल कहलाता है। Ex. Smoke, Fog
Related Questions - 1
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1
Related Questions - 2
अम्ल के जलीय विलयन का उदाहरण है-
I. HCI
II. H3O+ का अधिकता
III. CuSO4
A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I और II
D) I, II और III
Related Questions - 3
जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है ?
A) कुछ अधिक
B) बराबर
C) कम
D) लगभग बराबर
Related Questions - 4
टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है
A) नमी को सोखने के लिए
B) गैसों का अवशोषण करने के लिए
C) शीशी को गरम रखने के लिए
D) बैक्टीरिया को मारने के लिए
Related Questions - 5
जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-
A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस