Question :

‘झाग’ निम्नलिखित का एक उदाहरण है-


A) किसी द्रव में परिक्षिप्त (dispersed) गैस
B) जैल (gel) में परिक्षिप्त एक द्रव
C) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक ठोस पदार्थ
D) किसी द्रव में परिक्षिप्त एक द्रव

Answer : A

Description :


किसी द्रव में परिक्षिप्त गैस

 

वैसा कोलाइड जिसमें विलायक ठोस तथा विलेय द्रव होता है जेल कहलाता है।

 

वैसा कोलाइड जिसमें ठोस कण द्रव में परिक्षेपित होते हैं। सोल कहलाता है।

 

किसी गैस में ठोस या द्रव के कणों का परिक्षेपण एरोसोल कहलाता है। Ex. Smoke, Fog


Related Questions - 1


भारी मोटर वाहनों कि लिए डीजल तेल पसंद किया जाता है क्योंकि -


A) यह अधिक क्षमता वाला तथा सस्ता ईधन है
B) इसकी खपत कम होती है
C) यह इंजन को कम क्षति पहुंचाता है
D) कच्चे तेल से इसका औद्योगिक उत्पादन अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 2


‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है-


A) कैंसर
B) एड्स
C) पोलियो
D) सिफिलिस

View Answer

Related Questions - 3


ज्वरान्तक (antipyretic) वह दवा है जो


A) शरीर के ताप को कम करती है
B) शरीर के ताप को बढ़ाती है
C) संक्रमण दूर करती है
D) विषाणु के आक्रमण से बचाती है

View Answer

Related Questions - 4


मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-


A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी

View Answer

Related Questions - 5


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

View Answer