Question :

आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है-


A) दाब पर
B) आयतन पर
C) तापमान पर
D) मोल की संख्या पर

Answer : C

Description :


तापमान पर आदर्श गैस की ऊर्जा आधारित होती है।


Related Questions - 1


कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली ‘पेक्टिन’ यौगिकों के निम्नलिखित वर्ग में आती है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) हॉर्मोन्स

View Answer

Related Questions - 2


अक्रिय गैसें-


A) जल में मिश्रणीय (miscible) होती हैं
B) स्थायी नहीं होती हैं
C) रासायनिक रुप से अभिक्रियाशील नहीं होती हैं
D) रासायनिक रुप से अतिक्रियाशील होती है

View Answer

Related Questions - 3


कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है -


A) ऊर्ध्वापातन
B) आसवन
C) क्रिस्टन
D) अवसादन

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें निम्नलिखित की संख्या का भिन्न होना-


A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer