Question :

बारुद निम्नलिखित का मिश्रण है -


A) बालू व टी.एन.टी.
B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
C) नाइट्रेट, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
D) टी.एन.टी व काठ कोयला (चारकोल)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


हीमोग्लोबिन-


A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक

View Answer

Related Questions - 2


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 3


एक श्वेत रासायनिक यौगिक इसको (पदार्थ) पानी की पर्याप्त मात्रा मिलाने पर सख्त हो जाता है। यह शल्य चिकिस्सा एवं टूटी हड्डियों को जोड़ने में उपयोगी है। यह पदार्थ है?


A) प्लास्टर ऑफ पेरिस
B) स्लेक्ड लाइम
C) ब्लीचिंग पाउडर
D) चूना

View Answer

Related Questions - 4


सिल्वर हेलाइड का उपयोग फोटोग्राफी प्लेटों में होता है क्योकिं वें -


A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं
B) रंगहीन होते है
C) हाइपो घोल में आसानी से घलनशील होते हैं
D) प्रकाश से आसानी से अपचित हो जाते है

View Answer

Related Questions - 5


हिंगुल (cinnabar) _______ का अशुद्ध अयस्क है -


A) तांबा (Cu)
B) लोहा (Fe)
C) पारा (Hg)
D) सीसा (Pb)

View Answer