Question :

बारुद निम्नलिखित का मिश्रण है -


A) बालू व टी.एन.टी.
B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
C) नाइट्रेट, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
D) टी.एन.टी व काठ कोयला (चारकोल)

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 2


प्रकृति में नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है -


A) जल
B) पेट्रोल
C) विनाइल क्लोराइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है-


A) कि.ग्रा.में
B) ग्राम में
C) ए.एम.यू.में
D) केरेट में

View Answer

Related Questions - 4


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 5


चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

View Answer