Question :

नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 2


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु

View Answer

Related Questions - 4


दूध निम्नलिखित का उदाहरण है।


A) निलंबन (suspension)
B) जेल (gel)
C) पायस (emulsion)
D) झाग (foam)

View Answer

Related Questions - 5


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer