Question :

चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-


A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा

Answer : A

Description :


विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं।


Related Questions - 1


धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-


A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक

View Answer

Related Questions - 2


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 4


मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है-


A) मृदुविरेचक (mild laxative)
B) प्रतिरोधी
C) प्रतिजैविक
D) पीड़ाहारी

View Answer

Related Questions - 5


वह रासायनिक अभिक्रीया जिसके घटित होने से ऊष्मा बनती है, कहलाती है -


A) उत्क्रमणीय अभिक्रीया
B) ऊश्माशोषी (endothermic) अभिक्रिया
C) तापीय अभिक्रिया
D) ऊष्माक्षेपी (exothermic) अभिक्रिया

View Answer