Question :

प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

Answer : D

Description :


प्रबल अम्लों को रखने के लिए काँच के बने बर्तन का प्रयोग होता है क्योंकि काँच अम्ल से प्रतिक्रिया नहीं करता है।


Related Questions - 1


तेलों एवं वसाओं का क्षारीय जल-अपघटन देता है, साबुन एवं-


A) ग्लिसरॉल
B) एथेनॉल
C) ग्लाइकॉल
D) एथेनॉइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


सोडियम कार्बोनेट के निमार्ण के लिए सॉल्वे प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री में शामिल होते हैं-


A) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोन और कार्बन डाइऑक्साइड
B) सोडियम क्लोराइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
C) अमोनिया तथा कार्बन डाइऑक्साइड
D) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोम और अमोनिया

View Answer

Related Questions - 3


किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

View Answer

Related Questions - 4


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


सम्मोहक की तरह काम में लाया जाने वाला अम्ल है -


A) टार्टरिक अम्ल
B) बैन्जोइक अम्ल
C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
D) ब्युटेनॉइक अम्ल

View Answer