Question :
A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन
Answer : B
अश्रु गैस का रासायनिक नाम है?
A) बैजोफीनोन
B) क्लोरोएसिटोफिनोन
C) ब्रोमोकएसीटोफीनोन
D) एसीटोफीनोन
Answer : B
Description :
क्लोरोएसिटोफिनोन अश्रु गैस का रासायनिक नाम है।
Related Questions - 1
_______________ सोडियम का द्विअंगी (binary) यौगिक है।
A) सोडियम नाइट्रेट
B) सोडियम सलफेट
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम क्लोराइड
Related Questions - 2
वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?
A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है
Related Questions - 3
नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -
A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है
Related Questions - 4
यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?
A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-
I. एसीटोन
II. मेथैनॉल
III. एथानॉल
इन तीनों में से मुख्य हैं-
A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III