Question :

नील का प्रयोग निम्नलिखित में होता है-


A) सुगंधशाला (perfumery) उद्योग में
B) औषधि उद्योग में
C) रंगाई (रंजक) उद्योग में
D) खाद्य उद्योग में

Answer : C

Description :


नील का प्रयोग रंगाई (रंजक) उद्योग में होता है।


Related Questions - 1


रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?


A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्साइड से एलुमिनियम धातु का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -


A) प्रभाजी क्रिस्टलन
B) प्रभाजी आसवन
C) विद्युत अपघटन
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 3


अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्ष में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?


A) चार
B) छः
C) आठ
D) दो

View Answer

Related Questions - 4


‘पेट्रो सस्य’ (पेट्रोक्रॉप) नामक पौधों में निम्नलिखित भरपूर होता है-

 

1. कार्बोहाइड्रोट

 

2. हाइड्रोकार्बन

 

3. प्रोटीन

 

4. लिपिड

 

सही उत्तर है-


A) 1, 2 और 3
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 2 और 3

View Answer

Related Questions - 5


वह रासायनिक अभिक्रीया जिसके घटित होने से ऊष्मा बनती है, कहलाती है -


A) उत्क्रमणीय अभिक्रीया
B) ऊश्माशोषी (endothermic) अभिक्रिया
C) तापीय अभिक्रिया
D) ऊष्माक्षेपी (exothermic) अभिक्रिया

View Answer