Question :
A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड
Answer : B
रासायनिक तौर पर जल है-
A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड
Answer : B
Description :
रासायनिक तौर पर जल एक ऑक्साइड है। यह रंगहीन, गंधहीन, एवं स्वादहीन होता है। जल, ठोस, द्रव एवं गैस तीनों अवस्था में पाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए
I. प्रोटीन
II. इन्टरफेरॉन
III. कार्बोहाइड्रेट
उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-
A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II
Related Questions - 2
किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -
A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण
Related Questions - 3
प्रकृति में नहीं पाया जाने वाला कच्चा माल है -
A) जल
B) पेट्रोल
C) विनाइल क्लोराइड
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हड्डियों और दाँतों का मुख्य संघटक क्या है?
A) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
B) कैल्सियम मैग्नीशियम
C) कैल्सियम नाइट्रेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट