Question :

रासायनिक तौर पर जल है-


A) एक हाइड्राइड
B) एक ऑक्साइड
C) एक हाइड्रोक्साइड
D) एक पेरोक्साइड

Answer : B

Description :


रासायनिक तौर पर जल एक ऑक्साइड है। यह रंगहीन, गंधहीन, एवं स्वादहीन होता है। जल, ठोस, द्रव एवं गैस तीनों अवस्था में पाया जाता है।


Related Questions - 1


बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 3


सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

View Answer

Related Questions - 4


पानी में घुलने के पश्चात् 7 से कम pH वाला योगिक है -


A) एथनॉल
B) शर्कारा
C) साधारण लवण
D) सिरका

View Answer

Related Questions - 5


भोजन में लवणों की मुख्य भूमिका है -


A) खाद्य सामग्री को स्वादिष्ट बनाना
B) थोड़ी मात्रा में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाना जो कि भोजन के पाचन में सहायक होता है
C) खाना बनाने के प्रक्रम को सरल बनाता है
D) खाद्य पदार्थो की जल में घुलनशीलता को बढ़ाता है

View Answer