Question :

निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

Answer : D

Description :


प्रोटीन एवं इन्टरफेरॉन में पेप्टाइड अनुबंध होता है।


Related Questions - 1


मानव रक्त का pH लगभग -


A) 3 है
B) 7.5 है
C) 12 है
D) 6 है

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 3


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 4


निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -


A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 5


बिजली के बल्ब के अन्दर कौन-सी गैस होती है ?


A) वायु
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer