Question :

निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

Answer : D

Description :


प्रोटीन एवं इन्टरफेरॉन में पेप्टाइड अनुबंध होता है।


Related Questions - 1


संक्रामक रोगों को रोकने के लिए दी जाने वाली औषधि का नाम है-


A) सल्फाथियाजॉल
B) इन्सुलिन
C) एस्पिरिन
D) रिसर्पिन

View Answer

Related Questions - 2


रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

View Answer

Related Questions - 3


पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिक पदार्थ है।


A) सोडियम क्लोराइड
B) शर्कारा
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) कैल्सियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 4


पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

View Answer

Related Questions - 5


पिपरमिंट के तेल से प्राप्त होने वाले यौगिक जो औषधि के रुप में कारगर है-


A) थाइमॉल
B) मेन्थॉल
C) मॉर्फीन
D) पिपेरीन

View Answer