Question :
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Answer : C
इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Answer : C
Description :
रक्त में शर्करा के स्तर का नियंत्रन इन्सुलिन द्वारा होता है।
Related Questions - 1
स्टेनलैस इस्पात बनाने के काम आने वाले धातुओं का युग्म है-
A) क्रोमियम तथा इस्पात
B) जस्ता तथा लोहा
C) तांबा तथा लोहा
D) लोहा तथा क्रोमियम
Related Questions - 2
निर्जलीकरण के दौरान, शरीर से कम हो जाने वाला पदार्थ है -
A) शर्करा
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) पोटैशियम क्लोराइड
Related Questions - 3
कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?
A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं
Related Questions - 4
A. सभी एंजायम जीवित तंत्रों में प्रकार्यात्मक (functional) भूमिका निभाते हैं।
R. एंजायम में पेप्टाइड अनुबन्ध होता है।
A) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है
B) A और R दोनों ही सही हैं
C) A सही है और R गलत है
D) A और R दोनों सही हैं पर R, A की व्याख्या नहीं है
Related Questions - 5
एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-
A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)