Question :

अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

Answer : A

Description :


अम्लीय विलयन का PH3 हो सकता है।

 

वैसे विलियन जिसका PH 7 होता है वह उदासीन होता है। तथा जिसका PH7 से अधिक होता है वह विलियन क्षारीय होता है एवं वह विलियन जिसका PH 7 से कम होता है वह विलियन अम्लीय होता है।


Related Questions - 1


सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है-


A) SO
B) SO3
C) SO2
D) H2S

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -


A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?


A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण

View Answer

Related Questions - 4


संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारक पक्ष व उत्पाद पक्ष में किसकी संख्या समान होती है?


A) मोल
B) अणु
C) परमाणु
D) आयन

View Answer

Related Questions - 5


बहुलकी प्रकृति का पदार्थ नहीं है -


A) नाइलॉन
B) सेल्युलोज
C) मंड
D) ग्लूकोज

View Answer