Question :

अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

Answer : A

Description :


अम्लीय विलयन का PH3 हो सकता है।

 

वैसे विलियन जिसका PH 7 होता है वह उदासीन होता है। तथा जिसका PH7 से अधिक होता है वह विलियन क्षारीय होता है एवं वह विलियन जिसका PH 7 से कम होता है वह विलियन अम्लीय होता है।


Related Questions - 1


गोबर गैस’ में मुख्य रुप से होता है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) मेथैन
C) एथिलीन
D) ऐसीटिलीन

View Answer

Related Questions - 2


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 3


नील का प्रयोग निम्नलिखित में होता है-


A) सुगंधशाला (perfumery) उद्योग में
B) औषधि उद्योग में
C) रंगाई (रंजक) उद्योग में
D) खाद्य उद्योग में

View Answer

Related Questions - 4


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer

Related Questions - 5


किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते हैं-


A) ऑक्सीकरण
B) अपचयन
C) निर्जलीकरण
D) वाष्पीकरण

View Answer