Question :
A) 3
B) 7
C) 9
D) 10
Answer : A
अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।
A) 3
B) 7
C) 9
D) 10
Answer : A
Description :
अम्लीय विलयन का PH3 हो सकता है।
वैसे विलियन जिसका PH 7 होता है वह उदासीन होता है। तथा जिसका PH7 से अधिक होता है वह विलियन क्षारीय होता है एवं वह विलियन जिसका PH 7 से कम होता है वह विलियन अम्लीय होता है।
Related Questions - 1
उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-
1. हैजा
2. टाइफाइड
3. पीलिया
4. फ्लुओरोसिस
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3
Related Questions - 2
प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुड़े हैं-
A) ग्वानीन तथा साइटोसीन
B) ग्वानीन तथा थायमीन
C) ऐडेनीन तथा थायमीन
D) यूरेसिल तथा थायमीन
Related Questions - 3
‘कार्बन डाइऑक्साइड चक्र’ का अर्थ है-
A) कार्बन डाइऑक्साइड वायु में चक्र में घूमता है
B) कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय है
C) कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन का अपभोग करती है
D) मनुष्यों की श्वसन क्रिया से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित होती है तत्पश्चात हरे पेड़-पौधों के द्वारा ऑक्सीजन तथा कार्बन में परिवर्तित होती है
Related Questions - 4
इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-
A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का
Related Questions - 5
निम्नलिखित में साधारणतया इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं में से कौन सा मिश्रधातु नहीं है ?
A) इस्पात
B) पीतल
C) कॉस्य
D) तांबा