Question :

अम्लीय विलयन का pH ________________ हो सकता है।


A) 3
B) 7
C) 9
D) 10

Answer : A

Description :


अम्लीय विलयन का PH3 हो सकता है।

 

वैसे विलियन जिसका PH 7 होता है वह उदासीन होता है। तथा जिसका PH7 से अधिक होता है वह विलियन क्षारीय होता है एवं वह विलियन जिसका PH 7 से कम होता है वह विलियन अम्लीय होता है।


Related Questions - 1


किस प्रक्रम से समुद्र जल से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है ?


A) ऊर्ध्वपातन
B) वाष्पीकरण
C) क्रिस्टलन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 2


कुछ खाद्य पदार्थ बनाने में काम आने वाली ‘पेक्टिन’ यौगिकों के निम्नलिखित वर्ग में आती है-


A) प्रोटीन
B) विटामिन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) हॉर्मोन्स

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में आयरन पर जंग लगने के कौन से कारण है?

 

1. ऑक्सीडेशन

 

2. रिडक्शन

 

3. ऑक्सीजन के साथ रासायनिक क्रिया

 

4. CO2 के साथ रासायनिक क्रिया


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 3

View Answer

Related Questions - 4


किसी रेडियों सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-


A) हाइड्रोजन नाभिक
B) ऋणात्मक रुप से आवेशित कण
C) हीलियम नाभिक
D) न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 5


तरंग और कण दोनों ही की प्रकृति दर्शाने वाले कण हैं-


A) प्रोटोन
B) इलेक्ट्रॉन
C) मेसॉन
D) न्यूट्रॉन

View Answer