Question :

लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

Answer : C

Description :


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह एस्टरो का जल अपघटन एवं एस्टरीकरण कहलाता है।


Related Questions - 1


किस गैस से सड़े अंडे की गंध आती है?


A) H2S
B) NO2
C) SO2
D) N2O

View Answer

Related Questions - 2


तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता हैं -


A) सूक्रोज
B) विटामिन सी
C) सोडियम क्लोराइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 3


पसीने में होते हैं-


A) शुद्ध जल
B) जल, लवण तथा अपशिष्ट द्रव्य
C) फास्फोरिक अम्ल
D) कैल्सियम फॉस्फेट और जल

View Answer

Related Questions - 4


वायु में विभिन्न गैसों का अनुपात क्या हैं ?


A) अज्ञात
B) स्थिर
C) अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग
D) शहरों के औद्योगीकरण पर निर्भर नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से क्या एक मिश्रण नहीं है?


A) काँच
B) पीतल
C) स्टील
D) ग्रैफाइट

View Answer