Question :

लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

Answer : C

Description :


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह एस्टरो का जल अपघटन एवं एस्टरीकरण कहलाता है।


Related Questions - 1


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 2


कैथोड किरणें हैं-


A) इलेक्ट्रॉनों की धारा
B) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा
C) अनावेशित कणों की धारा
D) विद्युत चुम्बकीय तरंगें

View Answer

Related Questions - 3


‘गुब्बारे’ में कौन-सी गैस भरी जाती है?


A) हाइड्रोजन
B) आर्गन गैस
C) हीलियम
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 4


प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-


A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच

View Answer

Related Questions - 5


रसो-चिकित्सा का सम्बन्ध निम्न से है-


A) औद्योगिक इंजीनियरी
B) युद्धों में रसायनों के उपयोग
C) रोगों के उपचार में रसायनों का उपयोग और अध्ययन
D) खाद्य उद्योग में रसायनों का उपयोग

View Answer