Question :

लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

Answer : C

Description :


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह एस्टरो का जल अपघटन एवं एस्टरीकरण कहलाता है।


Related Questions - 1


डी.डी.टी. उस रसायन का नाम है जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है-


A) प्रतिरोधी
B) कीटनाशक
C) प्रतिजैविक
D) उर्वरक

View Answer

Related Questions - 2


जल की कठोरता किसके कारण होती है?


A) Ca(OH) 2
B) Ca (HCO3)2
C) Mg(OH) 2
D) NaOH

View Answer

Related Questions - 3


जंग लगे हुए लोहे का वजन बिना जंग लगे हुए लोहे से क्या होता है ?


A) कुछ अधिक
B) बराबर
C) कम
D) लगभग बराबर

View Answer

Related Questions - 4


92X238 – A + 2He4, तत्व A में न्यूटॉनों की संख्या होगी-


A) 148
B) 242
C) 144
D) 146

View Answer

Related Questions - 5


कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाला मार्श गैस -


A) कार्बन डाइऑक्साइड है
B) मीथेन है
C) एथैन है
D) कार्बन मोनोऑक्साइड है

View Answer