‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-
A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.
Answer : C
Description :
तिर्यक्बद्ध बहुलक (cross linked polymer) का उदाहरण बैकेलाइट है।
बैकेलाइड (Bakelite): इसका निर्माण फिनॉल एवं फॉर्मल्डिहाइड (HCHO) के मिलाने से होता है इसका उपयोग रेडियों एवं टेलिविजन के कैबिनेट बनाने में टेलीफोन के रिसीवर बनाने में होता है। यह उष्मा दृढ़ प्लास्टिक (Thermosetting Plastic) है।
उष्मा वृष्ढ प्लास्टिक (Thermo Setting Plastic): वैसे प्लास्टिक जिसका निर्माण गर्म एवं ठंडा करके एक ही बार होता है किन्तु इसे दुबारा अन्य रुपों में नहीं ढाला जा सकता है।
Ex. बैकेलाइट, ग्लिप्टल, रबर इत्यादि।
Related Questions - 1
एक माइक्रोन बराबर होता है -
A) 0.01 मी.मी. के
B) 0.01 मी. के
C) 0.001 मी.मी. के
D) 0.0001 मी.मी. के
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?
A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3
Related Questions - 3
Related Questions - 4
किसी ठोस वस्तु को गर्म करने से उसका सीधे गैसीय रुप में परिवर्तित हो जाने का प्रक्रम कहलाता है -
A) वियोजन
B) विलयन (dissolution)
C) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
D) वाष्पीकरण
Related Questions - 5
रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है -
A) द्रवीय कार्बनडाइऑक्साइड
B) द्रवीय नाइट्रोजन
C) द्रवीय अमोनिया
D) अति शीतल जल