‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-
A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.
Answer : C
Description :
तिर्यक्बद्ध बहुलक (cross linked polymer) का उदाहरण बैकेलाइट है।
बैकेलाइड (Bakelite): इसका निर्माण फिनॉल एवं फॉर्मल्डिहाइड (HCHO) के मिलाने से होता है इसका उपयोग रेडियों एवं टेलिविजन के कैबिनेट बनाने में टेलीफोन के रिसीवर बनाने में होता है। यह उष्मा दृढ़ प्लास्टिक (Thermosetting Plastic) है।
उष्मा वृष्ढ प्लास्टिक (Thermo Setting Plastic): वैसे प्लास्टिक जिसका निर्माण गर्म एवं ठंडा करके एक ही बार होता है किन्तु इसे दुबारा अन्य रुपों में नहीं ढाला जा सकता है।
Ex. बैकेलाइट, ग्लिप्टल, रबर इत्यादि।
Related Questions - 1
रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-
A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड
Related Questions - 2
तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-
A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)
Related Questions - 3
पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रुप में पाई जाने वाली धातु है -
A) सोडियम (Na)
B) मैग्नीशियम (Mg)
C) तांबा (Cu)
D) प्लेटिनम (Pt)
Related Questions - 4
गैसोलीन को निम्नलिखित से मिश्रित करके गैसोहॉल बनाते हैं -
A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) टेट्राएथिल लेड
C) एथिल ऐल्कोहॉल
D) ब्यूटेन
Related Questions - 5
नीचे दी गई सूची 1 (रासायनिक यौगिक) और सूची 2 (प्रकार्य) में सही जोड़े बनाएं।
सूची1 सूची2
I. क्लोरोमाइसिटिन 1.विटामिन
II. सेरपासिल 2.प्रतिजैविक
III. डिस्पार्लर 3.प्रशान्तक
IV. ऐस्कॉर्बिक अम्ल 4.कृषि रसायन
I II III IV
A) 1 3 2 4
B) 4 3 2 1
C) 2 3 4 1
D) 4 2 3 1