‘तिर्यक्बद्ध बहुलक’ (cross linked polymer) का उदाहरण है-
A) पॉलिथीन
B) नायलॉन
C) बैकेलाइट
D) पी.वी.सी.
Answer : C
Description :
तिर्यक्बद्ध बहुलक (cross linked polymer) का उदाहरण बैकेलाइट है।
बैकेलाइड (Bakelite): इसका निर्माण फिनॉल एवं फॉर्मल्डिहाइड (HCHO) के मिलाने से होता है इसका उपयोग रेडियों एवं टेलिविजन के कैबिनेट बनाने में टेलीफोन के रिसीवर बनाने में होता है। यह उष्मा दृढ़ प्लास्टिक (Thermosetting Plastic) है।
उष्मा वृष्ढ प्लास्टिक (Thermo Setting Plastic): वैसे प्लास्टिक जिसका निर्माण गर्म एवं ठंडा करके एक ही बार होता है किन्तु इसे दुबारा अन्य रुपों में नहीं ढाला जा सकता है।
Ex. बैकेलाइट, ग्लिप्टल, रबर इत्यादि।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -
A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय
Related Questions - 3
साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-
A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल
Related Questions - 4
जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Related Questions - 5
किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है -
A) नाभिक के न्यूट्रॉन
B) नाभिक के प्रोटॉन
C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
D) बाह्यतम कक्षक में इलेक्ट्रॉन