Question :
A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर
Answer : C
आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -
A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त दूध में पाए जाने वाले अन्य पौष्टिक तत्व है-
1. कैल्सियम
2. पोटैशियम
3. लोहा
4. कोबॉल्ट
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 3 और 4
C) 2, 3 और 4
D) 1, 2 और 3
Related Questions - 2
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण-प्रदूषण से बनती है?
A) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन
B) कार्बन मोनोऑक्साइड व कार्बन
C) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
Related Questions - 3
वायु में नाइट्रोजन का क्या महत्व है ?
A) शरीर के लिए अत्यावश्यक है
B) ऑक्सीजन को तनु करती है जो कि अन्यथा शुद्ध अवस्था में अत्यन्त क्रियाशील है
C) ऑक्सीजन को रक्त में घुलनशील बनाती है
D) वायु के घनत्व को कम करती है
Related Questions - 4
कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?
A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं
Related Questions - 5
अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -
A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन