Question :

सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व है-


A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) ऑक्सीकरण
D) गंधक

Answer : A

Description :


हाइड्रोजन सभी अम्लों में सबसे अधिक पाये जाने वाला तत्व है।


Related Questions - 1


पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्रायः यह प्रक्रिया अपनाई जाती है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) उत्प्रेरकी भंजन
C) प्रभाजी आसवन
D) बहुलकीकरण

View Answer

Related Questions - 2


उच्च तापमान तथा दाब पर गर्म करने से मोमीय ठोस में बदल जाने वाली गैस है -


A) क्लोरीन
B) हाइड्रोजन
C) ऐसीटिलीन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 3


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

View Answer