Question :

संगलन (fusion) (गलन) को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) फ्यूज (fuse)
B) गालक (flux)
C) ईधन
D) निस्तापक (calcinating agent)

Answer : B

Description :


संगलन (fusion) गलन को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ गालक (Flux) है।

 

वैसे पदार्थ जो ज्वलनशील होते हैं तथा जलने पर उष्मा प्रदान करते हैं ईधन कहलाता है।


Related Questions - 1


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 2


पी.वी.सी. प्लास्टिक, विनाइल क्लोराइड से बनती है। इस प्रक्रिया का नाम है-


A) भंजन
B) बहुलकीकरण
C) अपचयन
D) आसवन

View Answer

Related Questions - 3


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

View Answer

Related Questions - 4


गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) हीलियम
D) वायु

View Answer

Related Questions - 5


बोरिक अम्ल है-


A) मृदुल प्रतिरोधी (antiseptic)
B) रोगाणुनाशी
C) तेल प्रतिरोधी
D) प्रतिजैविक (antibiotic)

View Answer