Question :

संगलन (fusion) (गलन) को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) फ्यूज (fuse)
B) गालक (flux)
C) ईधन
D) निस्तापक (calcinating agent)

Answer : B

Description :


संगलन (fusion) गलन को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ गालक (Flux) है।

 

वैसे पदार्थ जो ज्वलनशील होते हैं तथा जलने पर उष्मा प्रदान करते हैं ईधन कहलाता है।


Related Questions - 1


गैस वेल्डन में सामान्यतः प्रयुक्त लौ है-


A) उदासीन
B) ऑक्सीकारक
C) कार्बुरक
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 3


एल्यूजेन (allugel) की गोलियां अम्लता कम करने के लिए ली जाती है जिसमें होता है -


A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
C) अमोनिया
D) ऐलुमिनियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्व का परमाणविक भार कितना है?


A) 32
B) 22
C) 44
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के समस्थानिकों में भिन्नता का कारण है उनमें निम्नलिखित की संख्या का भिन्न होना-


A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटॉन

View Answer