Question :

संगलन (fusion) (गलन) को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है-


A) फ्यूज (fuse)
B) गालक (flux)
C) ईधन
D) निस्तापक (calcinating agent)

Answer : B

Description :


संगलन (fusion) गलन को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ गालक (Flux) है।

 

वैसे पदार्थ जो ज्वलनशील होते हैं तथा जलने पर उष्मा प्रदान करते हैं ईधन कहलाता है।


Related Questions - 1


कृत्रिम तौर पर गैसोलीन उत्पादन के औद्योगिक प्रक्रम को कहते हैं -


A) साबात्ये और सेन्डेरेन्स (Sabatier and Senderen’s)
B) फ्रिडेल क्राफ्ट्स (Friedel-Crafts) अभिक्रिया
C) फिशर-ट्रॉप्श (Fischer-Tropsch) प्रक्रम
D) हाबर (Haber’s) प्रक्रम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित पदार्थों में से विस्फोटक के रुप में काम आने वाला पदार्थ है -


A) डी.डी.टी.
B) ओजोन
C) टी.एन.टी.
D) पैरासिटामोल

View Answer

Related Questions - 3


दूध उदाहरण है।


A) निलम्बन का
B) जेल का
C) इमल्सन (पायस) का
D) फेन का

View Answer

Related Questions - 4


रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित की उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है -


A) शिशुओं
B) जीवाश्म
C) शैलों
D) प्राचीन इमारतों

View Answer

Related Questions - 5


पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है -


A) इसे जमने से रोकने के लिए
B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए
C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (flash point) को बढ़ाने के लिए
D) इसके एन्टीनॉकिंग दर को बढ़ाने के लिए

View Answer