Question :

दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व होता है-


A) फॉस्फोरस
B) मैग्नीशियम
C) सिलिकॉन
D) सल्फर

Answer : A

Description :


दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व फॉस्फोरस होता है।


Related Questions - 1


सल्फ्यूरिक अम्ल का ऐनहाइड्राइड है-


A) SO
B) SO3
C) SO2
D) H2S

View Answer

Related Questions - 2


लॉउण्डरी साबुन क्या है ?


A) प्राकृतिक स्रोत के उच्चतर (higher) वसा अम्लों के सोडियम लवणों का मिश्रण
B) सोडियम कार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) संश्लेषित सल्फोनिक अम्ल के सोडियम लवणों का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 3


पेंसील ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है-


A) ग्रेफाइट
B) काष्ठ कोयला
C) लेड ऑक्साइड
D) काजल (lampblack)

View Answer

Related Questions - 4


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 5


तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैस शून्य आयतन घेरेंगी?


A) 273°C
B) 27.3°C
C) -273°C
D) 0°C

View Answer