Question :

निम्नलिखित प्रतिदर्शों में से किसमे परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है?


A) 1.og पानी H2O
B) 1.og ब्यूटेन C4H10
C) 1.og नाइट्रोजन N2
D) 1.og रजत Ag

Answer : B

Description :


1.0 gm व्यूटेन C4H10  में परमाणुओं की संख्या अधिक होती है।


Related Questions - 1


शरीर में डी.एन. ए. प्रकार्य है -


A) ऊर्जा मोजन (release) में सहायता करना
B) आनुवंशिकता को नियंत्रित करना
C) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
D) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) का जीवात्-जनन (biogenesis)

View Answer

Related Questions - 2


एल्यूजेन (allugel) की गोलियां अम्लता कम करने के लिए ली जाती है जिसमें होता है -


A) सोडियम कार्बोनेट
B) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
C) अमोनिया
D) ऐलुमिनियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


गैस एजेन्सियों के द्वारा दिए जाने वाले सिलेन्डरों में रसोई गैस का रुप क्या है ?


A) तरल
B) गैसीय
C) ठोस
D) विलयन

View Answer

Related Questions - 4


दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?


A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे

View Answer

Related Questions - 5


लोहे के उत्पादन के लिए जिस कच्ची वस्तु का इस्तेमाल होता है, वह है -


A) चूना पत्थर
B) कोक
C) पेट्रोल
D) रबर

View Answer