Question :

पैट्रोलियम पाया जाता है-


A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में

Answer : B

Description :


अवसादी शैलों से पेट्रोलियम पदार्थ पाया जाता है।


Related Questions - 1


नदियों का जल वर्षो के जल से कठोर होता है क्योंकि -


A) यह हमेशा बहता रहता है
B) यह वायुमंडल में खुला रहता है
C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

View Answer

Related Questions - 2


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

View Answer

Related Questions - 3


विकृतीकृत (denatured) ऐल्कोहॉल


A) हेल्कोहॉल का एक अति-शुद्ध प्रकार है
B) यह पीने के लिए अनुपयुक्त होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ होते हैं
C) इनमें रंगीन अपद्रव्य (impurities) होते है
D) इसका स्वाद मीठा होता है

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?


A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 5


सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी है क्योंकि


A) यह गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता है जो आग को बुझाती है
B) यह आग के लिए कम्बल का काम करती है
C) यह जल उत्पन्न करती है जिससे आग बुझती है
D) यह झाग पैदा करती है जो आग बुझाता है

View Answer