Question :

पैट्रोलियम पाया जाता है-


A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में

Answer : B

Description :


अवसादी शैलों से पेट्रोलियम पदार्थ पाया जाता है।


Related Questions - 1


प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला कार्बनिक योगिक था -


A) यूरिया
B) ऐसीटिक अम्ल
C) मेथैन
D) एथिलीन

View Answer

Related Questions - 2


फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर रखा जाता है, क्योंकि -


A) कागज के सेल्युलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
B) सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती है।
C) प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति आति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता।
D) सिल्वर ब्रोमाइड का धात्विक चांदी में बदलना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिरक्षी (एन्टीबॉडी) नाम निम्नलिखित को दिया गया है-


A) हानिकारक जीवाणु
B) जहरीले पदार्थ
C) संक्रमणकारी विषाणु
D) रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन (inhibit) करते हैं या उन्हें नष्ट करते हैं

View Answer

Related Questions - 5


रेत पर पदचिह्नों का सांचा ढालने के लिए सबसे अच्छी सामग्री है -


A) गलित (molten) सीसा
B) सल्फर
C) पैराफिन मोम
D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

View Answer