Question :

ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है


A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड

Answer : B

Description :


ऐलुमिनियम ऑक्साइड उदासीन ऑक्साइड है।

 

एलुमिनियम ऑक्साइड का गुण क्षारीय एवं अम्लीय दोनों है इसलिए इसे उभयधर्मी (Amphoteris) पदार्थ कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-


A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन

View Answer

Related Questions - 2


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

View Answer

Related Questions - 4


कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाला मार्श गैस -


A) कार्बन डाइऑक्साइड है
B) मीथेन है
C) एथैन है
D) कार्बन मोनोऑक्साइड है

View Answer

Related Questions - 5


मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -


A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है

View Answer