Question :
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड
Answer : B
ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है
A) क्षारीय ऑक्साइड
B) उदासीन ऑक्साइड
C) उभयधर्मी अम्ल
D) अम्ल ऑक्साइड
Answer : B
Description :
ऐलुमिनियम ऑक्साइड उदासीन ऑक्साइड है।
एलुमिनियम ऑक्साइड का गुण क्षारीय एवं अम्लीय दोनों है इसलिए इसे उभयधर्मी (Amphoteris) पदार्थ कहा जाता है।
Related Questions - 1
चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं-
A) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
B) धुएं को चलनी से गुजार कर
C) धुएं को जल से गुजार कर
D) रासायनिक पदार्थो द्वारा
Related Questions - 2
सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रुप से होता है -
A) ऑक्सीजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर (गंधक)
D) हाइड्रोजन
Related Questions - 3
दो गुब्बारों को हाइड्रोजन तथा हीलियम के समान ग्राम अणुओं से भरा जाता है। दोनों में एक ही आकार के छेद किये जाते हैं। सबसे पहले कौन-सा गुब्बारा संकुचित हो जायेगा?
A) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा संकुचित नहीं होगा
B) हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा
C) हीलियम से भरा गुब्बारा
D) दोनों एक ही समय पर संकुचित होंगे
Related Questions - 4
जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-
A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन
Related Questions - 5
हीमोग्लोबिन-
A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक