Question :

तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

Answer : A

Description :


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह नियम एवोगाड्रो का नियम कहा जाता है।

 

चार्ल्स का नियम- नियत दाब पर किसी गैस के नियत मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है।

 

V α T (P = स्थिर दाब)

V = KT (K is constant)

VT = K or, V1V2 = T1T2


Related Questions - 1


रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-


A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड

View Answer

Related Questions - 2


निक्षालन (leaching) प्रक्रम में शामिल है-


A) गाढ़े रंगों को हटाना
B) घुलनशील यौगिक को घोलना
C) वाष्पीकरण
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 3


इलेक्ट्रॉन वहन करता है-


A) एक यूनिट ऋणावेश
B) एक यूनिट धनावेश
C) दो यूनिट ऋणावेश
D) दो यूनिट धनावेश

View Answer

Related Questions - 4


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


विटामिन सी क्या है?


A) ऐसीटिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

View Answer