तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-
A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम
Answer : A
Description :
तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह नियम एवोगाड्रो का नियम कहा जाता है।
चार्ल्स का नियम- नियत दाब पर किसी गैस के नियत मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है।
V α T (P = स्थिर दाब)
V = KT (K is constant)
V⁄T = K or, V1⁄V2 = T1⁄T2
Related Questions - 1
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Related Questions - 2
सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-
A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल
Related Questions - 3
वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं-
A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
B) केवल नाइट्रोजन
C) केवल ऑक्सीजन
D) केवल कार्बन मोनोक्साइड
Related Questions - 4
किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273.15K परम ताप पर आयतन 25 मिली है, यदि दाब स्थिर रखा जाए तो परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-
A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली
Related Questions - 5
आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -
A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर