तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-
A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम
Answer : A
Description :
तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह नियम एवोगाड्रो का नियम कहा जाता है।
चार्ल्स का नियम- नियत दाब पर किसी गैस के नियत मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है।
V α T (P = स्थिर दाब)
V = KT (K is constant)
V⁄T = K or, V1⁄V2 = T1⁄T2
Related Questions - 1
लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-
I. एस्टरों का जल अपघटन
II. एमाइडों का जल अपघटन
III. एस्टरीकरण
उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-
A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III
Related Questions - 2
हीरा उसी एक तत्व से बना है जिससे बना है -
A) साधारण लवण
B) शर्करा
C) ग्रेफाइट
D) क्लोरोफार्म
Related Questions - 3
‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है-
A) कैंसर
B) एड्स
C) पोलियो
D) सिफिलिस
Related Questions - 4
प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-
A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच
Related Questions - 5
मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है-
A) स्वापक (narcotics)
B) प्रतिजैविक
C) मलेरियारोधी
D) प्रतिरोधी