Question :

तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

Answer : A

Description :


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह नियम एवोगाड्रो का नियम कहा जाता है।

 

चार्ल्स का नियम- नियत दाब पर किसी गैस के नियत मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है।

 

V α T (P = स्थिर दाब)

V = KT (K is constant)

VT = K or, V1V2 = T1T2


Related Questions - 1


रेत पर पदचिह्नों का सांचा ढालने के लिए सबसे अच्छी सामग्री है -


A) गलित (molten) सीसा
B) सल्फर
C) पैराफिन मोम
D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 3


अमोनिया के सृजन के काम में आने वाली गैसें हैं -


A) नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन
B) ऑक्सीजन तथा नाइट्रिक ऑक्साइड
C) नाइट्रोजन तथा मीथेन
D) नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन

View Answer

Related Questions - 4


अपनी पिघली अवस्था में विद्युत का चालन करने वाला पदार्थ है -


A) पॉलिथीन
B) ग्लूकोज
C) सामान्य लवण
D) यूरिया

View Answer

Related Questions - 5


एथिल ऐल्कोहॉल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें निम्नलिखित मिलाया जाता है-


A) पोटैशियम सायनाइड
B) मेथिल ऐल्कोहॉल
C) क्लोरोफार्म
D) पोटैशियम क्लोराइड

View Answer