तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-
A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम
Answer : A
Description :
तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की संख्या समान रहती है। यह नियम एवोगाड्रो का नियम कहा जाता है।
चार्ल्स का नियम- नियत दाब पर किसी गैस के नियत मात्रा का आयतन उसके परम ताप का समानुपाती होता है।
V α T (P = स्थिर दाब)
V = KT (K is constant)
V⁄T = K or, V1⁄V2 = T1⁄T2
Related Questions - 1
एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है-
A) कि.ग्रा.में
B) ग्राम में
C) ए.एम.यू.में
D) केरेट में
Related Questions - 2
निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?
A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
ऐसबेस्टेस कारखानों में काम करने वाले मनुष्य वायु प्रदूषण के शिकार बनते हैं। उनके शरीर का सबसे अधिक प्रभावित होने वाला भाग है -
A) आंख
B) गला
C) फेफड़े
D) त्वचा
Related Questions - 4
कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -
A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)
Related Questions - 5
जल के प्राप्त गुणधर्म है-
I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।
II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।
III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।
A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II