Question :

किसी तत्व की परमाणु संख्या__________________की संख्या है-


A) नाभिक में न्यूट्रॉन
B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
C) नाभिक में प्रोटॉन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


किसी तत्व की परमाणु संख्या नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या है।

 

परमाणु संख्या = प्रोटॉनों की संख्या इलेक्ट्रॉनों की संख्या


Related Questions - 1


प्रकाश ऑक्सीकरण (photo oxidation) प्रक्रम निम्नलिखित द्वारा प्रारम्भ होता है-


A) गर्मी
B) प्रकाश
C) उत्प्रेरक
D) ऑक्सीजन

View Answer

Related Questions - 2


आन्त्र ज्वर (typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है -


A) क्लोरोक्वीन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) सल्फा ड्रग
D) क्लोरोमाइसिटिन

View Answer

Related Questions - 3


अलसी की खल (linseed cake) निम्नलिखित काम में आती है-


A) धोने के काम में
B) पशुओं को खिलाने में
C) नवजात को खिलाने में
D) पटाखों को भरने में

View Answer

Related Questions - 4


लार की प्रकृति –


A) उदासीन है
B) अम्लीय है
C) क्षारकीय है
D) उभयधर्मी (amphoteric) है

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer