Question :

किसी तत्व की परमाणु संख्या__________________की संख्या है-


A) नाभिक में न्यूट्रॉन
B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
C) नाभिक में प्रोटॉन
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


किसी तत्व की परमाणु संख्या नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या है।

 

परमाणु संख्या = प्रोटॉनों की संख्या इलेक्ट्रॉनों की संख्या


Related Questions - 1


हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है, इस प्रवृत्ति की समानता रखता है-


A) क्षार धातुओं से
B) अक्रिय गैसों से
C) क्षारीय मृदा धातुओं से
D) हैलोजनों से

View Answer

Related Questions - 2


कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव (heating element) पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?


A) शर्करा
B) सामान्य लवण
C) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण
D) सोडियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 3


मिश्रण के घटकों के क्वथनांकों की भिन्नता का उपयोग करते हुए किसी मिश्रण के घटकों को अलग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित कहलाती है-


A) भंजक आसवन
B) प्रतिस्थापन
C) प्रभाजी आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 4


सबसे बुरा वायु प्रदूषण होता है-


A) धुंआ से
B) सल्फर डाइऑक्साइड से
C) कार्बन डाइऑक्साइड से
D) कार्बन मोनोऑक्साइड से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख बायल नियम को प्रदर्शित करता है?


A) image
B) image
C) image
D) image

View Answer