Question :

एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या है?


A) नाभिकीय रिऐक्टर
B) डायनमो
C) थर्मोपाइल
D) सौर सेल

Answer : D

Description :


एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत सौर सेल होता है।


Related Questions - 1


चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?


A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 2


किस निम्नलिखित के जलीय विलयन का pH मान हो सकता है -


A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
B) एमोनियम सल्फेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) हाइड्रोजन क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 3


कोलेस्टेरॉल है-


A) क्लोरोफिल का प्रकार
B) क्लोरोफॉम का व्युत्पन्न (derivative)
C) जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल
D) क्रोमियम लवण

View Answer

Related Questions - 4


गैसोलीन का पर्याय क्या है?


A) डीजल
B) पेट्रोल
C) प्राकृतिक गैस
D) कच्चा तेल

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?


A) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं
B) इनके अणु आपस में टकराते हैं
C) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक (random) गति से घूमने लगते हैं
D) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट से बंधे होते हैं

View Answer