Question :

निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


क्लोरीन गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है।


Related Questions - 1


pH प्रदर्शित करता है -


A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक हैं ?


A) 1
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है -


A) इसे जमने से रोकने के लिए
B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए
C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (flash point) को बढ़ाने के लिए
D) इसके एन्टीनॉकिंग दर को बढ़ाने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer

Related Questions - 5


पदार्थो की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है-


A) जीव रसायन
B) अकार्बनिक रसायन
C) ऑर्गेनोमेटेलिक रसायन
D) विश्लेषिक रसायन

View Answer