Question :

निम्न में से किस गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है?


A) क्लोरीन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाईऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


क्लोरीन गैस का उपयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता है।


Related Questions - 1


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 2


प्राकृतिक कवक नाशक का एक उदाहरण है-


A) फ्यूरेलक्सिल
B) व्येरॉन
C) फोल्पेट
D) कार्बोक्सिन

View Answer

Related Questions - 3


गोबर गैस का मुख्य घटक है -


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऐसीटिलीन
C) एथिलीन
D) मीथेन

View Answer

Related Questions - 4


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला है-


A) नाइट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) कार्बोनिक अम्ल

View Answer