Question :

घरेलू प्रयोग में शुद्ध रुप में अथवा मिश्रधातु के रुप में काम में लाई जाने वाली सर्वाधिक सामान्य धातु है -


A) एल्युमिनियम
B) लोहा
C) तांबा
D) जस्ता

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


रासायनिक रुप में सफेद स्पीरिट है-


A) पेट्रोलियम हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण
B) शोधित एथानॉल
C) परिशुद्ध इथाइल ऐल्कोहॉल
D) विकृतीकृत ऐल्कोहॉल

View Answer

Related Questions - 2


महासागरों से शुद्ध किस विधि से प्राप्त किया जा सकता है ?


A) फिल्टरन
B) आसवन
C) वाष्पीकरण
D) प्रभाजी आसवन

View Answer

Related Questions - 3


लायपेज एन्जाइम समूह द्वारा अभिक्रियाओं का जो वर्ग उत्प्रेरित होता है वह कहलाता है-

 

I. एस्टरों का जल अपघटन

 

II. एमाइडों का जल अपघटन

 

III. एस्टरीकरण

 

उपर्युक्त तीन अभिक्रियाओं में से सही हैं-


A) I, II तथा III
B) I तथा II
C) I तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 4


जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।

 

I. हॉर्मोन

 

II. एन्जाइम

 

III. लिपिड

 

उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?


A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रतिदर्शों में से किसमे परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है?


A) 1.og पानी H2O
B) 1.og ब्यूटेन C4H10
C) 1.og नाइट्रोजन N2
D) 1.og रजत Ag

View Answer