Question :
A) कैल्सियम फॉस्फेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) सोडियम कार्बोनेट
Answer : B
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम कौन-सा है ?
A) कैल्सियम फॉस्फेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) सोडियम क्लोराइड
D) सोडियम कार्बोनेट
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Related Questions - 2
साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-
A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)
Related Questions - 3
कोलेस्टेरॉल है-
A) क्लोरोफिल का प्रकार
B) क्लोरोफॉम का व्युत्पन्न (derivative)
C) जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहॉल
D) क्रोमियम लवण
Related Questions - 4
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते हैं-
A) अपर्माजक
B) स्नेहक
C) विरंजक
D) अपचायक
Related Questions - 5
अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?
A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।