Question :
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Answer : A
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Answer : A
Description :
परमाणु क्रमांक किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है।
परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या-किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं इसे A से सूचित किया जाता है।
द्रव्यमान संख्या या परमाणु या A = P + n = प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या
Related Questions - 1
ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-
A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक
Related Questions - 2
लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है-
A) कार्बन मोनोऑक्साइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन
Related Questions - 3
मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योंकि यह -
A) वायुमंडल में हाइड्रोजन छोड़ती है
B) पृथ्वी का तापमान बनाए रखती है
C) पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए एक रक्षा आवरण बनाती है
D) वायु में ऑक्सीजन छोड़ती है
Related Questions - 4
‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-
A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड
Related Questions - 5
सिल्वर हेलाइड का उपयोग फोटोग्राफी प्लेटों में होता है क्योकिं वें -
A) वायु में ऑक्सीकृत हो जाते हैं
B) रंगहीन होते है
C) हाइपो घोल में आसानी से घलनशील होते हैं
D) प्रकाश से आसानी से अपचित हो जाते है