Question :

किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

Answer : A

Description :


परमाणु क्रमांक किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है।

 

परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या-किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं इसे A से सूचित किया जाता है।

 

द्रव्यमान संख्या या परमाणु या A = P + n = प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या


Related Questions - 1


कॉस्टिक सोडा के विलयन को अलसी (linseed) के तेल के साथ गरम करने से बने यौगिक को निम्नलिखित की तरह काम में लाया जा सकता है -


A) ईधन
B) उर्वरक
C) साबुन
D) प्लास्टिक

View Answer

Related Questions - 2


भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है -


A) वसा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) प्रोटीन
D) विटामिन

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

View Answer

Related Questions - 4


पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-


A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं-


A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
B) केवल नाइट्रोजन
C) केवल ऑक्सीजन
D) केवल कार्बन मोनोक्साइड

View Answer