Question :

किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

Answer : A

Description :


परमाणु क्रमांक किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है।

 

परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या-किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं इसे A से सूचित किया जाता है।

 

द्रव्यमान संख्या या परमाणु या A = P + n = प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या


Related Questions - 1


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 2


शैलों तथा खनिजों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है -


A) सिलिकन
B) कार्बन
C) हाइड्रोजन
D) सोना

View Answer

Related Questions - 3


जल प्रदूषण होता है-


A) सोडियम क्लोराइड से
B) कैल्सियम कार्बोनेट से
C) शीरा (molasses) से
D) औद्योगिक अपशिष्ट से

View Answer

Related Questions - 4


कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -


A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक रुप से इन्सुलिन ________________ है-


A) कार्बोहाईड्रेट
B) पेप्टाइड
C) न्यूक्लियोसाइड
D) ऑलिगोसैकेराइड

View Answer