Question :
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Answer : A
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार
Answer : A
Description :
परमाणु क्रमांक किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है।
परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या-किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं इसे A से सूचित किया जाता है।
द्रव्यमान संख्या या परमाणु या A = P + n = प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या
Related Questions - 1
स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-
A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
Related Questions - 2
एक आदर्श गैस की तुलना में अति उच्च दाब पर एक वास्तविक गैस घेरती है-
A) समान आयतन
B) कम आयतन
C) अधिक आयतन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
अभ्रक (mica) का मुख्य उपयोग है -
A) इस्पात के कारखाने में
B) पैट्रोलियम शोधन में
C) बिजली उद्योग में
D) कांच और भांडकर्म (pottery) उद्योग में
Related Questions - 4
बारुद निम्नलिखित का मिश्रण है -
A) बालू व टी.एन.टी.
B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
C) नाइट्रेट, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
D) टी.एन.टी व काठ कोयला (चारकोल)
Related Questions - 5
रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -
A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र