Question :

किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-


A) परमाणु क्रमांक
B) परमाणु भार
C) अणु भार
D) तुल्यांकी भार

Answer : A

Description :


परमाणु क्रमांक किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है।

 

परमाणु भार या द्रव्यमान संख्या-किसी तत्व के परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग को द्रव्यमान संख्या कहते हैं इसे A से सूचित किया जाता है।

 

द्रव्यमान संख्या या परमाणु या A = P + n = प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या


Related Questions - 1


कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?


A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित गैस के जलीय विलयन का तेज अम्लीय गुण होता है -


A) अमोनिया
B) फॉस्फीन
C) सल्फर डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन सल्फाइड

View Answer

Related Questions - 3


एक रासायनिक यौगिक जो दो तत्वों से बना है-


A) द्विअंगी (binary)
B) बाइकार्बोनेट
C) त्रिअंगी (temary)
D) उभयधर्मी (amphoteric)

View Answer

Related Questions - 4


Ca3 (PO4)2 सूत्र वाले यौगिक में निहित परमाणुओं की संख्या निम्नलिखित है-


A) 5
B) 13
C) 12
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


क्लोरीकरण -


A) क्लोराइड को क्लोरीन में बदलने की प्रक्रिया है।
B) अशुद्ध जल में थोड़ा-सा क्लोरीन डालना है।
C) क्लोरीन बनाने की एक रासायनिक अभिक्रिया है।
D) लवण का बनना है जिनमें क्लोरीन होती है।

View Answer