Question :

प्लास्टर ऑफ पेरिस हैं-


A) CaSO4.5H2O
B) CaSO4.2H2O
C) CaSO4.1/2H2O
D) CaSO4.MgO

Answer : C

Description :


प्लास्टर ऑफ पेरिस CaSO4.1/2 H2O है।

 

जिप्सम (CaSO4. 2H2O) को 120°C पर गर्म करने पर Plaster of Paris बनता है।


Related Questions - 1


पृथ्वी की पपड़ी में ऐल्यूमिनियम निम्नलिखित के रुप में पाया जाता है -


A) क्रायोलाइड
B) बॉक्साइट
C) जिप्सम
D) प्राकृतिक धातु

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के विभिन्न समस्थानिकों का निम्नलिखित समान होता है-

 

I. परमाणु द्रव्यमान

 

II. परमाणु संख्या

 

III. कक्षक इलेक्ट्रॉन का विन्यास


A) केवल II
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) I, II व III

View Answer

Related Questions - 3


लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रम से होता है -


A) क्लोरीनीकरण
B) अपचयन
C) प्रभाजी आसवन
D) विद्युत अपघटन

View Answer

Related Questions - 4


किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273.15K परम ताप पर आयतन 25 मिली है, यदि दाब स्थिर रखा जाए तो परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा-


A) 100 मिली
B) 50 मिली
C) 75 मिली
D) 200 मिली

View Answer

Related Questions - 5


कॉनटेक्ट प्रक्रिया (contact process) में सल्फर डाइऑक्साइड को सल्फर ट्राइऑक्साइड में परिवर्तित करने की अभिक्रिया कहलाती है-


A) ऊष्माशोषी
B) अनुत्क्रमणीय
C) ऊष्माक्षेपी
D) अपचयन

View Answer