Question :

स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

Answer : C

Description :


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को गैल्वनाइजिंग (Galvanization) कहते हैं।


Related Questions - 1


प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

View Answer

Related Questions - 2


यूरिया है


A) सोडियम उर्वरक
B) फॉस्फोरस उर्वरक
C) पोटैशियम उर्वरक
D) नाइट्रोजन उर्वरक

View Answer

Related Questions - 3


N.T.P पर 44.8 लीटर CO2 में मोलों की संख्या है-


A) 2
B) 6.022 × 1023
C) 1
D) 3

View Answer

Related Questions - 4


अपमार्जन द्वारा कठोर जल के साथ झाग उत्पन्न करने का क्या कारण है ?


A) वे कठोर जल में घुलनशील होते हैं।
B) वे रंगहीन पदार्थ होते हैं।
C) सल्फोनिक अम्ल के कैल्सियम तथा मैग्नीशियम लवण जल में घुलनशील होते हैं।
D) वे कठोर जल के साथ सोडियम कार्बोनेट बनाते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer