Question :

स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

Answer : C

Description :


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को गैल्वनाइजिंग (Galvanization) कहते हैं।


Related Questions - 1


तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-


A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम

View Answer

Related Questions - 2


द्रव हाइड्रोकार्बन को कम आण्विक द्रव्यमान के गैसीय हाइड्रोकार्बन में निम्नलिखित प्रक्रम द्वारा परिवर्तित किया जाता है-


A) हाइड्रोजनीकरण
B) रिफॉर्मिग
C) भंजन
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 3


दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है -


A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्रधातु

View Answer

Related Questions - 4


किसी निश्चित तापमान पर संतृप्त विलयन कैसा होता है ?


A) रंगहीन
B) अत्यधिक रंगीन
C) और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
D) निलंबित (suspended) ठोस कण वाला

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

View Answer