Question :

मिश्रणों से यौगिकों को उनके विशिष्ट रुप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-


A) वियोजन
B) फिल्टरन
C) विश्लेषण
D) शोधन

Answer : D

Description :


शोधन क्रिया द्वारा मिश्रणों से यौगिकों को उनके विशिष्ट रुप में अलग किया जाता है।


Related Questions - 1


ग्लोबल वार्मिग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?


A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 2


आग लगने तथा फैलाने की सबसे कम सम्भावना निम्नलिखित पदार्थ में है -


A) नाइलॉन
B) टेरीकॉट
C) सूती
D) पॉलिएस्टर

View Answer

Related Questions - 3


सर्पसिल (serpasil)


A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है

View Answer

Related Questions - 4


रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

View Answer

Related Questions - 5


एथिलीन तथा स्टाइरीन की व्यापारिक उपयोगिता उनकी निम्नलिखित क्षमता के कारण है -


A) जल अपघटन
B) ऑक्सीकरण
C) बहुलकीकरण
D) अपचयन

View Answer