Question :

वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं-


A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
B) केवल नाइट्रोजन
C) केवल ऑक्सीजन
D) केवल कार्बन मोनोक्साइड

Answer : A

Description :


नाइट्रोजन और ऑक्सीजन वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं।


Related Questions - 1


सागर में पर्याप्त मात्रा में मिलने वाला विशेष न्यूनताजन्य रोगों में दिया जाने वाला पदार्थ है -


A) फ्लूओरीन
B) सोडियम क्लोराइड
C) लोहा
D) आयोडीन

View Answer

Related Questions - 2


आवर्त सारणी की दीर्घ रुप निम्नलिखित के फलन के रुप में तत्व गुणधर्म पर आधारित होता है-


A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु आकार
C) विद्युत ऋणात्मकता
D) परमाणु संख्या

View Answer

Related Questions - 3


चूने के जल (lime water) में क्या होता है ?


A) सोडियम हाइड्रोऑक्साइड
B) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) कैल्सियम क्लोराइड

View Answer

Related Questions - 4


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer

Related Questions - 5


साम्य अभिक्रिया ‘A + B = AB + ऊष्मा’ (एक बन्द पात्र) में अग्रवर्ती अभिक्रिया दर को निम्नलिखित द्वारा बढ़ाया जा सकता है-

 

I. AB की सांद्रता को बढ़ाकर

 

II. A की सांद्रता को बढ़ाकर

 

III. उत्पाद AB को हटाकर


A) केवल I
B) केवल III
C) केवल I व III
D) केवल II व III

View Answer