Question :

दो या दो से अधिक धातुओं का मिश्रण कहलाता है -


A) अमलगम (पारदधातु मिश्रण)
B) क्षारीय धातु
C) उत्कृष्ट धातु
D) मिश्रधातु

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


साबुन बनाने के लिए कॉस्टिक सोडा को निम्नलिखित के साथ मिलाया जाता है-


A) किरोसिन तेल
B) अलसी (लिनसीड) का तेल
C) पेट्रोलियम
D) बादाम का तेल

View Answer

Related Questions - 2


यद्यपि रोशन बल्ब के भीतर का तापमान लगभग 2700°C है, यथापि फिलामेन्ट जल नहीं जाता क्योंकि -


A) जिस धातु से यह बना होता है वह अग्नि प्रतिरोधी होता है
B) जलने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन बल्ब में मौजूद नहीं होती क्योंकि बल्ब निर्वातित (evacuated) होता है तथा उसमें अशुद्ध नाइट्रोजन या अक्रिय गैसें भरी होती हैं
C) यह संवृत (Closed) तंत्रों में नहीं जलता है
D) यह अधात्विक पदार्थ से बना होता है

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्मा तथा दाब से हमेशा के लिए विरुपित किया जा सकने वाला पदार्थ कहलाता है-


A) ताप-सुनम्य (thermoplastic)
B) तापस्थापी (thermostat)
C) रासायनिक यौगिक
D) बहुलक

View Answer

Related Questions - 4


उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-


A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है

View Answer

Related Questions - 5


जल आपूर्ति के लिए जल का शोधन (purification) निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -


A) क्लोरीनीकरण
B) आसवन
C) फिल्टरन
D) निस्तारण

View Answer