Question :

निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

Answer : B

Description :


मॉर्फीन के ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है।

 

मॉर्फीन अफीम से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग दर्द निवारक एवं निश्चेतक के रुप में किया जाता है। डाइएसिटाइल मॉर्फीन के हेरोइन (Heroin) के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


मनुष्यों के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है -


A) सोना
B) ऐलुमिनियम
C) तांबा
D) लोहा

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्साइड से एलुमिनियम धातु का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है -


A) प्रभाजी क्रिस्टलन
B) प्रभाजी आसवन
C) विद्युत अपघटन
D) अपचयन

View Answer

Related Questions - 3


गैमेक्सीन के अन्य नाम है

 

I. बी.एच.सी.

 

II. लिंडेन

 

III. ऐल्ड्रिन

 

 इन तीनों में से


A) I तथा II सही हैं
B) I तथा III सही हैं
C) सारे सही हैं
D) II तथा III सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 5


मानव तंत्र रोगों से लड़ने वाले पदार्थ हैं -


A) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल
B) कार्बोहाइड्रेट
C) एन्जाइम
D) प्रतिरक्षी (antibody)

View Answer