Question :

निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

Answer : B

Description :


मॉर्फीन के ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है।

 

मॉर्फीन अफीम से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग दर्द निवारक एवं निश्चेतक के रुप में किया जाता है। डाइएसिटाइल मॉर्फीन के हेरोइन (Heroin) के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


स्टील या आयरन वस्तुओं के ऊपर जिंक की पतली परत को कहते हैं-


A) होट डीपिंग
B) टीनिंग
C) गैल्वनाइजिंग
D) इलेक्ट्रोप्लेटिंग

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व की परमाणु संख्या__________________की संख्या है-


A) नाभिक में न्यूट्रॉन
B) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
C) नाभिक में प्रोटॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


ऐसे दो तत्वों जिसमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न है लेकिन, जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-


A) समायववी
B) समन्यूट्रॉनिक
C) समस्थानिक
D) समभारिक

View Answer

Related Questions - 4


कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?


A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक

View Answer

Related Questions - 5


कम्प्यूटर में आई.सी. चिप निम्नलिखित की बनी होती है -


A) क्रोमियम
B) लोह ऑक्साइड
C) सिलिका
D) सिलिकन

View Answer