Question :

निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

Answer : B

Description :


मॉर्फीन के ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है।

 

मॉर्फीन अफीम से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग दर्द निवारक एवं निश्चेतक के रुप में किया जाता है। डाइएसिटाइल मॉर्फीन के हेरोइन (Heroin) के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है-


A) कैंसर
B) एड्स
C) पोलियो
D) सिफिलिस

View Answer

Related Questions - 2


आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है-


A) मुदु जल
B) भारी जल
C) कठोर जल
D) खनिज जल

View Answer

Related Questions - 3


वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं-


A) नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
B) केवल नाइट्रोजन
C) केवल ऑक्सीजन
D) केवल कार्बन मोनोक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?


A) हाइड्रोजनीकरण
B) आसवन
C) ऑक्सीकरण
D) क्रिस्टलन

View Answer

Related Questions - 5


सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्व अनिवार्य रुप से होता है -


A) ऑक्सीजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर (गंधक)
D) हाइड्रोजन

View Answer