Question :

निम्नलिखित के ऐसीटिलीकरण (acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है-


A) रिसर्पीन
B) मॉर्फीन
C) सेलिसिलिक अम्ल
D) कुनैन (क्वीनीन)

Answer : B

Description :


मॉर्फीन के ऐसीटिलीकरण (Acetylation) से हेरोइन बताई जा सकती है।

 

मॉर्फीन अफीम से तैयार किया जाता है। इसका उपयोग दर्द निवारक एवं निश्चेतक के रुप में किया जाता है। डाइएसिटाइल मॉर्फीन के हेरोइन (Heroin) के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


लॉफिंग गैस है-


A) NO
B) CO
C) N2O
D) SO2

View Answer

Related Questions - 2


किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

View Answer

Related Questions - 3


अपोहन (dialysis) उन रोगियों पर किया जाता है जिनको -


A) वृक्क विकार हो
B) यकृत रोग हो
C) फेफड़ा विकार हो
D) ह्रदय रोग हो

View Answer

Related Questions - 4


पशुओं के हड्डियों तथा दांतों में मुख्य रासायनिक पदार्थ है।


A) सोडियम क्लोराइड
B) शर्कारा
C) कैल्सियम फॉस्फेट
D) कैल्सियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-


A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

View Answer