Question :

पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण है-


A) इन्डोलऐटीक अम्ल
B) प्रोपेक्लोर
C) एमिटसोल
D) पैराक्वैट

Answer : A

Description :


पादप वृद्धि नियामक का उदाहरण इन्डोलऐटीक अम्ल है।

 

ऑक्सिन (Auxins) का खोज डार्विन (1880) ने किया इसके उदाहरण है।

- In dole acetic acid (IAA)

- In dole Buteric acid (IBA)

2.4.D. (2.4 Dichloro Phenoxy Acetic Acid)

 

यह पौधे के वृद्धि में सहायक होता है. फूलों एवं फलों को झड़ने से बचाता है बीज हीन फल के उत्पादन में सहायक होता है। यह खर पतवार पर नियंत्रण रखता है।


Related Questions - 1


परमाणविक संख्या Z एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-


A) Z
B) A-Z
C) A
D) A - Z2

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रक्रम द्वारा कच्चे तेल से गैसोलीन प्राप्त किया जाता है ?


A) वाष्पीकरण
B) प्रभाजी आसवन
C) आसवन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक यौगिक के मूलानुपाती सूत्र (Empirical formula) व आण्विक सूत्र परस्पर निम्न प्रकार से संबंधित हैं -


A) मूलानुपाती सूत्र = n × आण्विक सूत्र
B) आण्विक सूत्र = मूलानुपाती सूत्र / n
C) आण्विक सूत्र = n × मूलानुपाती सूत्र
D) आण्विक सूत्र = n + मूलानुपाती सूत्र

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर के तंत्र में विटामिन निम्नलिखित कार्य नहीं कर सकतें -


A) पाचन में मदद
B) औषधियों के उपापचय में मदद
C) शरीरिक वृद्धि में सहायता
D) ऊर्जा प्रदान

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है-


A) प्रोटीन
B) जल
C) वसा
D) प्लाज्मा

View Answer